Spread the love



गदरपुर । अनियंत्रित ओवरलोड डंपर ने ब्लड डोनेट कर अपने घर जा रहे बाइक सवार को बुरी तरह रौंद डाला जिस पर गंभीर घायल अवस्था में उसे रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया । जहां चिकित्सकों द्वारा 15 लाख रुपए का खर्चा बता कर परिवार के होश उड़ा दिए गए। वहीं परिवार द्वारा समाजसेवी, धार्मिक संस्थाओं से गुहार लगाकर मदद की अपील की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम खुशालपुर, तहसील गदरपुर, जिला उधम सिंह नगर निवासी बूटा सिंह (22 वर्ष) पुत्र मक्खन सिंह रुद्रपुर में किसी परिचित मरीज के लिए खून दान करके वापस अपने घर खुशालपुर आ रहा था वही मुख्य मार्ग पर भैंसिया मोड़ के पास अनियंत्रित एक मिट्टी भरे डंपर ने पीछे से टक्कर मार कर उसे बुरी तरह रौंद दिया जिस पर बूटा सिंह बुरी तरह घायल होकर सड़क किनारे तड़पने लगा राहगीरों द्वारा उसे तत्काल रुद्रपुर के निजी अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने बताया कि उसकी दोनों टांगें बुरी तरह कुचली गई हैं जिस पर लगभग 15 लाख रुपए का खर्चा बताया गया । मेहनत मजदूरी करने वाले बूटा सिंह के पिता मक्खन सिंह ने बताया कि उसका इकलौता पुत्र जोकि बुरी तरह घायल और निजी अस्पताल में उपचाराधीन है और तीन पुत्रियों का परिवार का पालन पोषण करते हैं उन्होंने सभी से मदद की गुहार लगाते हुए बारकोड भी दिया है । वहीं आरोपी डंपर चालक वाहन लेकर फरार होने की ताक में था परंतु लोगों की जागरूकता से उसे पड़कर महतोष पुलिस चौकी में खड़ा कर दिया गया है। मक्खन सिंह ने प्रार्थना पत्र देकर पुलिस से कार्रवाई एवं मदद की गुहार लगाई है।

You cannot copy content of this page