Spread the love

बाजपुर: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाजपुर में एनएसएस, एनसीसी और स्वीप के तत्वाधान में आज तिरपनवां ‘विजय दिवस’ का आयोजन बहुत धूमधाम से मनाया गया।हिंदी विभाग के डॉ. खेमकरण सोमन ने छात्र-छात्राओं के समक्ष भारत-पाकिस्तान का युद्ध, शेख मुजीबुर रहमान, बांग्लादेश मुक्ति वाहिनी, बांग्ला देश का निर्माण, और उसके निर्माण में भारत, फील्ड मार्शल सैम मानेक शॉ और लेफ्टिनेंट जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा की भूमिका पर बहुत विस्तार से अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि फील्ड मार्शल सैम मानेक शॉ के नेतृत्व में पाकिस्तान पर सोलह दिसंबर 1971 को विजय पाई थी, तभी से प्रत्येक 16 दिसंबर को देश में विजय दिवस मनाया जाता है।प्रभारी प्राचार्या डॉ. मनुहार आर्य ने कहा कि आज का दिन वीर सपूतों के बलिदान और शौर्य के स्मरण का और उन्हें श्रद्धांजलि देने का है। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा देशभक्ति से संबंधित गीतों पर मनभावन प्रस्तुति दी गई। जिनमें सोनम, शीतल, संजना, आरती, नेहा, शिवानी, रितिका, पलक, मनदीप कौर, सायबा अली, रीना कौर, शुभांशी और संध्या सागर प्रमुख थीं। कार्यक्रम के अंत में डॉ. संजय कुमार बिष्ट के सहयोग से संसद टीवी द्वारा निर्मित विजय दिवस से संबंधित वीडियो भी दिखाई गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. खेमकरण सोमन ने किया।इस अवसर पर एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ. मनप्रीत सिंह, डॉ. अनिल सैनी, डॉ. बीके जोशी, डॉ. जय सिंह, डॉ. गणित विभागाध्यक्ष डॉ. सूरजपाल सिंह, डॉ. अतुल उप्रेती, डॉ. प्रदीप दुर्गापाल, डॉ. विकास रंजन, डॉ. हितेंद्र शर्मा, सीनियर अंडर ऑफिसर असप्रीत सिंह, सीनियर अंडर ऑफिसर सोनम, अंडर ऑफिसर खुशी सुंदरियाल और एनसीसी सहायक हरीश बुंगला उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page