
सितारगंज के श्री सनातन धर्म मंदिर में क्षेत्र की महिलाएं मिलकर पथवारी माता की पूजा करते हैं वहीं उपस्थित एक महिला ने बताया कि हम एक महीने तक लगातार पथवारी माता की पूजा करते हैं और हमें संपूर्ण भरोसा है कि पथवारी माता हमारी मनोकामनाओं को पूर्ण करती हैं और यह मंदिर सितारगंज शहर का सबसे बड़ा मंदिर है यहां पर हम लगभग 30 से 35 महिलाएं प्रतिदिन पहुंचती है और एक महीना पूरा होने पर हम लोग गंगा स्नान के लिए टनकपुर शारदा नदी में जाते हैं जो कि यहां से लगभग 50 किलो मीटर दूर है।
























