
गदरपुर । गुरुद्वारा श्री गुरु हरगोविंद सर नवाबगंज उत्तराखंड/उत्तर प्रदेश में 20 और 21 अक्टूबर दिन सोमवार और मंगलवार को बंदी छोड़ दिवस मनाने के लिए भारी गुरमत समागम और विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । गुरुद्वारा श्री गुरु हरगोविंद सर नवाबगंज के प्रमुख सेवादार वीर अनूप सिंह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी के बंदी छोड़ दिवस मनाने के लिए संगत द्वारा प्रयास करते हुए भारी गुरमत समागमों का आयोजन किया जा रहा है। 20 और 21 अक्टूबर को प्रातः 10:00 बजे से सायं काल 3:00 बजे तक भारी दीवान सजाए जाएंगे । वही 20 अक्टूबर को रात्रि 7:00 बजे से 10:00 तक विशेष कवि दरबार का आयोजन होगा । दो दिवसीय कार्यक्रम में ढाढी जत्था बीबी दलेर कौर पंजाब, कथा वाचक भाई हरप्रीत सिंह मक्खू, हजूरी रागी जत्था भाई हरजीत सिंह, ग्रंथी भाई जसवीर सिंह के अलावा अन्य वक्ताओं द्वारा सहभागिता की जाएगी । उन्होंने सभी क्षेत्रीय संगत से बढ़ चढ़कर कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है । गुरु का लंगर अटूट बांटा जाएगा । उन्होने बताया कि अन्य कार्यक्रमों के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा । मीरी पीरी खालसा एकेडमी द्वारा भी कार्यक्रम में सहभागिता की जाएगी।















