Spread the love


गदरपुर । शुक्रवार को एनीमिया मुक्त भारत प्रकल्प के अंतर्गत अरोरा क्लिनिक एंड पैथोलॉजी, कुंज विहार कॉलोनी,गदरपुर के सहयोग से एक हीमोग्लोबिन जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मोहर्रम शुभारंभ मां भारती और स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के पश्चात वंदे मातरम गीत गायन करके किया गया। शिविर में कुल 50 महिलाओं के हीमोग्लोबिन की जांच की गई जिसमें से 15 महिलाएं एनीमिया ग्रसित पाई गयी जिन्हें कढ़ाई,गुड़,चना, आयरन और कीड़ों की दवाइयां वितरित की गई। उन्हें अपने खाने में लौह प्रचुर पदार्थ जैसे अनार, चुकंदर, गाजर, पालक आदि भी शामिल करने की सलाह दी गयी। कार्यक्रम में शाखा महिला संयोजिका ज्योति ग्रोवर, शाखा एनीमिया मुक्त भारत प्रकल्प संयोजिका राशि मदान,शाखा अध्यक्ष डॉ प्रमोद गगनेजा,शाखा सचिव प्रमोद बजाज एवं शाखा कोषाध्यक्ष संजीव अनेजा के अतिरिक्त शाखा के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के गायन और अल्पाहार वितरण के साथ किया गया।

You cannot copy content of this page