
महापौर विकास शर्मा बोले – “स्वदेशी खरीदें, देशी अपनाएं”


सांस्कृतिक रंगों और स्वदेशी उत्पादों से सजा रुद्रपुर गांधी पार्क
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की “स्ट्रीट वेंडर योजना” एवं “स्वदेशी अभियान” के तहत नगर निगम रुद्रपुर द्वारा आयोजित स्वदेशी दीपावली मेला में आज रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एडीएम श्री पंकज उपाध्याय जी, किच्छा एसडीएम श्री गौरव पांडे जी, नगर आयुक्त श्रीमती शिप्रा जोशी पांडे जी, सहायक नगर आयुक्त श्रीमती राजू नबियाल जी, बाजार पार्षद श्री मनोज कर्नाटक जी, पार्षद श्री चिराग कालरा जी सहित अन्य पार्षदगण, वरिष्ठजन एवं बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में नगर के महापौर श्री विकास शर्मा जी ने सभी मुख्य अतिथियों का मंच पर पुष्पगुच्छ एवं मोमेंटो देकर स्वागत और अभिनंदन किया।
मंच पर आयोजित कार्यक्रमों में एलकेडी डांस स्टूडियो, महिला समूहों तथा विभिन्न स्थानों से आए कलाकारों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें उत्तराखंडी लोक नृत्य, देशभक्ति गीत, पारंपरिक लोकगीत और आधुनिक नृत्य प्रदर्शन शामिल रहे। दर्शकों ने सभी प्रस्तुतियों का उत्साहपूर्वक आनंद लिया।
मुख्य अतिथियों द्वारा उत्कृष्ट प्रस्तुतियों के लिए कलाकारों को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
इस अवसर पर महापौर श्री विकास शर्मा जी ने कहा —
“स्वदेशी दीपावली मेला, प्रधानमंत्री जी की स्ट्रीट वेंडर योजना और उत्तराखंड के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के सौजन्य से नगर निगम रुद्रपुर द्वारा स्थानीय व्यापारियों को सशक्त करने और स्वदेशी भावना को बढ़ावा देने का प्रयास है।
यह मेला हमारी संस्कृति, परंपरा और आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक है।
मैं सभी नगरवासियों से अपील करता हूँ कि वे इस दीपावली पर स्वदेशी उत्पादों की खरीद कर स्थानीय व्यापारियों का सहयोग करें।
सभी शहरवासियों को स्वच्छ, समृद्ध और स्वदेशी दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ।”
यह स्वदेशी दीपावली मेला 21 अक्टूबर तक भव्य रूप से जारी रहेगा, जिसमें सैकड़ों छोटे व्यापारी अपनी दुकानों के माध्यम से स्वदेशी उत्पादों की बिक्री कर रहे हैं।
नगर निगम रुद्रपुर ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मेले में पहुँचें, खरीदारी करें और “स्वदेशी दीपावली – आत्मनिर्भर भारत” का संदेश घर-घर तक पहुँचाएँ।















