
नैनीताल जिलाधिकारी नैनीताल ललित मोहन रयाल द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में जिले के विभिन्न गांवों में चौपाल लगाकर विरासतन नामान्तरण के प्रकरणों का निस्तारण किया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशासानुसार सुक्रवार को तहसील नैनीताल, धारी,एवं खनस्यूँ के अन्तर्गत राजस्व उप निरीक्षकों द्वारा विभिन्न ग्रामों में चौपाल लगायी गयी, तहसील नैनीताल अंतर्गत पट्टी नथुवाखान, तहसील धारी के अन्तर्गत विभिन्न स्थानों में 21 प्रकरण एवं तहसील खनस्यूँ के अन्तर्गत 12 प्रकरण प्राप्त हुए, इन चौपालों में कुल 33 प्रकरण प्राप्त हुए, सभी प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही किया गया।








