Spread the love

सितारगंज किसान के खेत में खडे गन्ने में आग लगने से गन्ने की फसल जलकर राख हो गयी है। ग्राम मैंनाझुंडी निवासी किसान सरदार लक्खा सिंह का खेत ग्राम दानचौड़ा में जिसमे किसान ने लगभग छे एकड़ खेत में गन्ने की फसल बोई थी गन्ने की फसल तैयार थी लेकिन आज दोपहर के समय गन्ने की फसल में आग लग जाने से गन्ने की फसल लगभग साडे चार एकड़ जलकर राख हो गई है, वहीं गन्ने की फसल में आग लगने की सूचना ग्रामीणों को मिलते ही ग्राम वासियो ने मौके पर पहुंचकर ट्रेक्टरो से जुताई कर लगभग दो एकड़ गन्ने की फसल को जलने से बचा लिया है, वहीं किसान का साढ़े चार एकड़ गन्ना जलकर राख हो गया, वहीं सितारगंज की फायर बिग्रेड की टीम आग बुझाने वाली गाड़ी के साथ मौके पर पहुंच गई थी, मौके पर फायर बिग्रेड की पहुंचने वाली टीम राज बिस्ट, कुंदन गिरी, राजेश मेहता, दिनेश नाथ, व चालक कमल सवंत,लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही ग्रामवासियो ने आग पर काबू पा लिया था, किसान के भाई अमरजीत सिंह ने बताया कि गन्ने की फसल में आग किसी अन्य किसान ने अपने खेत में पुआल को जलाने पर उसकी लपरवाई के चलते खड़ी गन्ने की फसल में आग लगी है किसान का लाखो का नुकसान हुआ है फसल का मुआवजा सरकार द्वारा दिया जाये या जिस किसान से आग लगी है उस किसान से मुआवजा दिलवाया जाये वहीं किसान लक्खा सिंह का रो रो कर बुरा हाल है।

You cannot copy content of this page