Spread the love

दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड राघवनगर में 2024-25 के बोनस वितरण समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक राजेश शुक्ला उपस्थित रहे।सर्वप्रथम गांव पहुंचने पर ग्राम प्रधान वीरेंद्र यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने फूल मालाओं से स्वागत किया तथा ढोल-नगाड़ों की धुन पर जोरदार अभिवादन किया। तत्पश्चात आयोजित समारोह में अतिथियों द्वारा समस्त दुग्ध उत्पादकों को बोनस वितरित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य ने कहा कि दुग्ध उत्पादक हमारे ग्रामीण अर्थतंत्र की रीढ़ हैं। प्रदेश सरकार किसानों और पशुपालकों की आय बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। ऐसे आयोजनों से ग्राम स्तर पर आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलता है।
पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि दुग्ध सहकारी समितियाँ ग्रामीण स्वावलंबन का सशक्त माध्यम हैं। किसानों को बोनस वितरण के माध्यम से उनकी मेहनत का सम्मान हुआ है। प्रदेश की धामी सरकार हर वर्ग के हित में ठोस कार्य कर रही है।
कार्यक्रम को आंचल दुग्ध के प्रबंध निदेशक राजेश मेहता दुग्ध संघ संचालक इंद्र मेहता ग्राम प्रधान वीरेंद्र यादव ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में समिति सचिव धर्मेंद्र मणि त्रिपाठी एवं अध्यक्ष धर्मेंद्र कुशवाहा ने पूरे 1 वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया और बताया कि समिति को वर्ष 2024- 25 में 235834 का शुद्ध लाभ हुआ है। समिति के दुग्ध उत्पादक प्रथम पुरस्कार संजय राय, द्वितीय पुरस्कार जंगी वर्मा एवं तृतीय पुरस्कार शंभू नाथ को अतिथियों ने बोनस की धनराशि एवं बाल्टी देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में राघव नगर दुग्ध उत्पादक सरकारी समिति लिमिटेड के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुशवाहा, उपाध्यक्ष आनंद कुमार, सदस्य रामेश्वर यादव, रघुनाथ, भगवान सिंह, सांवरी देवी, हरिश्चंद्र कुशवाहा, प्रभारी मंत्री गणेश जोशी के प्रतिनिधि जितेंद्र गौतम, निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी, मंडल अध्यक्ष मयंक तिवारी, अखिलेश यादव, संजय कुशवाहा, उदयभान कुशवाहा, परमेश्वर राजभर, सहकारी समिति संचालक नरेंद्र मणि त्रिपाठी, वंदना कुशवाहा, रामपाल यादव, सोनम यादव, गोपाल, धनुष, राम ध्यान, उद्धव ,अंकित, महावीर ,संजय ,सोनू शर्मा, राज बलम, रामदास, शेर बहादुर, हरदेव, प्रेमा देवी, वीरेंद्र समेत समस्त पदाधिकारियों, ग्रामीणों एवं दुग्ध उत्पादकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

You cannot copy content of this page