
युवा एवं प्रसाद विभाग द्वारा आयोजित अनुसूचित जाति के प्रतिभागियों के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण का हुआ समापनकार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दशमेश इंटरप्राइजेज से देवेंद्र सिंह अपनी धर्मपत्नी जतन दीप कौर के साथ उपस्थित रहे l इसके साथ खटीमा में अनुसूचित जाति के लिए चल रहे कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी समापन किया गया l जिसमें अतिथि के रूप में खटीमा के ब्लॉक अधिकारी श्री दिलशाद ब्लॉक कमांडर भी उपस्थित रहे l सितारगंज में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में 120 पप्रतिभागियों ने विभिन्न ट्रेड जैसे डाटा एंट्री ऑपरेटर, असिस्टेंट ब्यूटी थैरेपिस्ट, सेल्फ एंप्लॉयमेंट टेलर एवम् खटीमा में 60 प्रतिभागियों ने असिस्टेंट ब्यूटी थैरेपिस्ट ने प्रतिभाग किया l सहयोगी संस्था इन्फों इंटरनेशनल रही l प्रतिभागियों
ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग़ किया l डॉ रेखा (डायरेक्टर ऑफ राधा कृष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट) ने बताया जो प्रतिभागी अपना खुद का पार्लर एवं बुटीक खोलना चाहते है l उनकी सहायता की जा रही है l आर्थिक सहायता के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के द्वारा उन्हें लोन लेने में भी सहायता की जा रही है l अंत में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर कार्यक्रम का समापन किया गया l








