Spread the love

खबर पड़ताल के संवाददाता देवेंद्र सिंह व पत्रकार जसपाल डोगरा द्वारा विजेताओं को पुरुस्कृत किया गया
गदरपुर । ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव 2023 का आयोजन गूलरभोज रोड स्थित विकासखंड सभागार में किया गया । युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग गदरपुर द्वारा आयोजित ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ बीडियो शेखर जोशी एवं अन्य सम्मानित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । कार्यक्रम का संचालन बी ओ पी आर डी गौरव त्रिपाठी और युवा कल्याण विभाग से वी आई चंद्रिका फौगाट द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । महोत्सव में प्रतिभाग करके छात्र-छात्राओं द्वारा समूह लोकगीत,एकल लोकगीत, समूह लोक नृत्य ,भाषण की प्रस्तुति देकर अपनी कला का प्रदर्शन किया गया । जज के रूप में अमन सिंह सभरवाल एवं स्वरित जोशी ने प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया , जिसमें समूह लोक गीत में एसएस पब्लिक स्कूल गदरपुर के बच्चों देवांशी रतूड़ी,नंदिनी शर्मा,सुहानी वर्मा, मान्या दरगन,आराध्या सिंह, मोनिका,प्रतिज्ञा,अंशिका, प्रियंका एवं अंचल द्वारा समूह लोकगीत की शानदार प्रस्तुति करके प्रथम पुरस्कार जीता। समूह लोक नृत्य में राजकीय महाविद्यालय गदरपुर प्रथम, एकल लोकगीत में राजन कंबोज ,भाषण में कुणाल मेहरा प्रथम बुशरा जहां द्वितीय एवं सना तृतीय रहे, एकल लोक नृत्य में फिजा तथा तनुजा परिहार ने पुरस्कार जीता । इस मौके पर बीडियो शेखर जोशी, एल डी एम एस जंगपांगी, डीपीओ अमित मेहरा ,बीओ पीआरडी गौरव त्रिपाठी, बी एम एम शखावत जी, पत्रकार जसपाल डोगरा एवं पत्रकार देवेंद्र सिंघ द्वारा विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार के रूप में शील्ड प्रदान करके सम्मानित किया । इस मौके पर प्रेम सिंह, गोविंद सिंह,राम सिंह,हीरा सिंह सहित स्कूलों के शिक्षक गण आदि मौजूद रहे ।

You cannot copy content of this page