
उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्रीमती मीना शर्मा ने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार वोट चोरी करके सत्ता में आई है,इसलिए केंद्र की भाजपा सरकार को हम संवैधानिक नहीं कर सकते, इसलिए केंद्र की भाजपा सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है, श्रीमती शर्मा रविवार को किच्छा में उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस के कार्यक्रम वोट चोर,गद्दी छोड़ कार्यक्रम के लॉन्चिंग के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को संबोधित कर रही थी । उल्लेखनीय है कि किच्छा में उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की महामंत्री सुनीता कश्यप के आवास पर लोकसभा प्रभारी और महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष जया कर्नाटक और रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन, कांग्रेस नेत्री मीना शर्मा के द्वारा देश भर में कांग्रेस हाई कमान के तत्वाधान में आयोजित वोट चोर गद्दी छोड़,कार्यक्रम की लॉन्चिंग कर रही थी । यहां पहुंचने पर लोकसभा प्रभारी जया कर्नाटक और महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा का प्रदेश महामंत्री सुनीता कश्यप के नेतृत्व में महिलाओं ने जोरदार स्वागत किया,उन्हें फूल मालाएं पहनाकर एवं पीत वस्त्र डालकर उनका अभिनंदन किया । इस अवसर पर श्रीमती शर्मा ने भी रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वोट चोर गद्दी छोड़ ,कार्यक्रम के तहत हस्ताक्षर अभियान में 1000 महिलाओं के हस्ताक्षर युक्त फार्म लोकसभा प्रभारी जया कर्नाटक को सौंपें,इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी जया कर्नाटक ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अलोकतांत्रिक तरीके से वोट चोरी करके केंद्र में सत्ता हासिल की है, देशभर के लोगों ने उनकी असलियत को अब जान लिया है । और 2029 में केंद्र की भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल करने का अब जनता ने अपना मन भी बना लिया है, उन्होंने कहा कि महिला कांग्रेस का पूरे देश में हस्ताक्षर अभियान चल रहा है,जिसके तहत बड़ी संख्या में महिलाएं इस कार्यक्रम से जुड़ रही है । कार्यक्रम की आयोजक और उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की महासचिव सुनीता कश्यप ने कहा कि किच्छा विधानसभा में भी इस अभियान को घर-घर और हर महिला तक पहुंचाने का पूरा प्रयास किया जाएगा,जिले लिए आज किच्छा में कार्यक्रम की शुरुआत कर दी गई है
कार्यक्रम में श्रीमती राधा आर्य,सहित पुष्पा देवी, मीना रानी, कांग्रेस नेता पप्पू दुआ, कमलेश,मिथिलेश, कंचन, ममता,सरोज,जानकी, प्रियंका, सहित बड़ी संख्या में अन्य महिलाएं उपस्थित थीं।








