
गदरपुर। नवीन अनाज मंडी में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेतृत्व में किसानों ने शुक्रवार को धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने आरोप लगाया कि मंडी में धान की 126 किस्म की खरीद आढ़ती एजेंसियों द्वारा अचानक बंद कर दी गई है, जिससे स्थानीय किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।धरने के दौरान किसानों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मांग की है कि धान की खरीद तत्काल प्रारंभ की जाए ताकि किसानों की उपज मंडी में सही मूल्य पर बिक सके।इस मौके पर कुमायूं मंडल के महासचिव विक्रम सिंह गौराया ने कहा कि किसानों के साथ हो रहे अन्याय एवं अत्याचार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन और आढ़ती एजेंसियों ने जल्द समाधान नहीं किया तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा।भाकियू नेताओं ने कहा कि मंडी में बैठे किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए सरकार और संबंधित विभागों को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि किसानों को राहत मिल सके।








