Spread the love


गदरपुर । तहसील दिवस पर 48 फरियादियों द्वारा आवेदन पत्र दिए गए इनमें से कुछ का निस्तारण मौके पर ही किया गया जब कि शेष का समाधान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया । बुधवार को विकासखंड सभागार में एडीएम पंकज उपाध्याय और एसडीएम अमृता शर्मा की मौजूदगी में तहसील दिवस का आयोजन किया गया । इस दौरान ग्राम झगड़पुरी की हसीन जहां ने चुनपुरी और बलखेड़ा रोड के निर्माण की मांग रखी, गदरपुर निवासी अमित तनेजा ने मानसिक रूप से पीड़ित बच्चे की शिक्षा ,धनपुर विजयपुर के प्रधान मयंक कालड़ा ने आदर्श नगर श्याम नगर रोड की मरम्मत, सुख शांति नगर के सतपाल सिंह ने आय प्रमाण पत्र बनाने,
गदरपुर निवासी मोहम्मद रफी ने नालियों की सफाई और नहर की टूटी दीवार की मरम्मत करवाने, दौलत गंज निवासी नानक चंद्र बठला ने नहर किनारे भूमि के कटान को रुकवाने की मांग की। इससे पूर्व एडीएम ने विभिन्न संस्थाओं द्वारा लगाए गए स्टालों का भी निरीक्षण किया । यहां तहसीलदार लीना चंद्रा, बीडियो अतिया परवेज, ब्लॉक प्रमुख ज्योति प्रीत ग्रोवर, डीआईऔ गोविंद सिंह बिष्ट ,सीडीपीओ बीना भंडारी, ईओ कैलाश सिंह पटवाल, सुभाष गुंबर, निशा वाधवा,
सुनीता कौर आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page