
गदरपुर । महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया । भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज युवा कमेटी के अध्यक्ष गौरव चौधरी और संयोजक रजत कुमार के नेतृत्व में आयोजित की गई शोभा यात्रा को पालिकाध्यक्ष मनोज गुंबर ,मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रीत ग्रोवर और व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक बेहड़ ने झंडी दिखाकर रवाना किया । शोभा यात्रा सकैनिया रोड स्थित वाल्मीकि मंदिर से शुरू होकर मुख्य बाजार, गूलरभोज रोड, पंजाबी कॉलोनी, दिनेशपुर मोड़ से होकर वापस मंदिर पहुंची शोभा यात्रा में कालिका अखाड़ा के कलाकारों ने नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुतियां करते हुए लोगों को अचंभित किया । मुख्य आकर्षण अघोरी तांडव रहा। शोभा यात्रा में भगवान वाल्मीकि, लव कुश,राम लक्ष्मण सहित अन्य झाकियों का प्रदर्शन किया गया । जगह-जगह तोरण द्वार सजाकर लोगों द्वारा प्रसाद वितरण करके शोभा यात्रा का स्वागत किया । सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस तैनात रही। भावाधस के महंत हरपाल सिंह हितकारी द्वारा भी अपनी सेवाएं प्रदान की गई ।










