
गदरपुर । हर वर्ष शरद पूर्णिमा की रात्रि को आयुर्वेदिक दवाइयों से युक्त खीर तैयार करके चांदनी रात में रखकर प्रातः सेवन करवाया जाता है। इस खीर के सेवन से श्वास रोग,दमा ,खांसी एवं अन्य कई प्रकार के रोगों को दूर करने में लाभ होता है ।
खीर वितरण का शुभारंभ शिव मंदिर कमेटी अध्यक्ष जय किशन अरौरा के नेतृत्व में पंडित अटल बिहारी शर्मा एवं योग शिक्षक महेंद्र छाबड़ा द्वारा करवाया गया। इस पुनीत कार्य में शिव मंदिर कमेटी वार्ड नंबर 7, प्रेस क्लब गदरपुर, सिख मिशनरी कॉलेज लुधियाना की गदरपुर इकाई पतंजलि योग समिति का सहयोग रहा । इस दौरान राजेश मदान ,बच्ची सिंह बिष्ट, सोनू ठुकराल, जगदीश बेहड़, बाबूराम गाबा ,गोल्डी गाबा ,सीताराम, राम प्रवेश ,अनिल जेटली, पार्वती जी, कमला रानी, सरिता रानी, सुमन बाला बेहड़ आदि मौजूद रहे ।








