Spread the love

गूंगी बहरी सरकार कुंभकरणीय नींद में सोई है_उपाध्याय

आज सितारगंज मंडी में किसानो का धान मात्र 2 क्रय केंद्र तोलते दिखे व सितारगंज ब्लॉक 53 केंद्र है। किसान नेता उत्तराखंड कांग्रेस प्रवक्ता डॉ गणेश उपाध्याय व
नवतेज सिंह कांग्रेस प्रत्याशी सितारगंज सहित किसानों  ने निरीक्षण करते हुए कहा कि एक हफ्ते बीतने के बाद भी होगी गूंगी बहरी सरकार कुंभकरणी नींद में सोई हुई है। किसानों का धान बिक्री पोर्टल नहीं खुलना साफ-साफ यह दर्शाता है। सरकार की मिली भगत के वजह से खुलेआम कच्ची आड़तियो और राइस मिलों को ओने – पौने दामों में भेजने को मजबूर किया जा रहा है । सरकार व प्रकृति की मार से पहले किसान वैसे ही मारा जा रहा है । सरकार की जिम्मेदारी है, जिला प्रशासन को सख्त निर्देश देते हुए सितंबर अंतिम सप्ताह में में खुद हर कर केंद्र में जाकर निरीक्षण करना चाहिए था। अगर सरकार का रवैया ऐसा ही रहा तो अनिश्चितकालीन धरना डीएम कार्यालय पर उत्तराखंड किसान कांग्रेस व जिला कांग्रेस के नेतृत्व में दिया जाएगा। उत्तराखंड के किसान किसी भी मंत्री को जिले में नहीं घुसते देंगे।

You cannot copy content of this page