Spread the love


गदरपुर । अयोध्या में श्री राम जी के राज्याभिषेक के साथ गदरपुर में समानांतर चल रही तीन रामलीलाओं का मंचन कार्यक्रम विधिवत संपन्न हो गया । गदरपुर में विगत एक पखवाड़े से अनाज मंडी, शिव मंदिर और शिव पार्वती रामलीला कमेटी द्वारा प्रभु श्री राम की लीलाओं का मंचन किया जा रहा था । शिव मंदिर रामलीला में जय किशन अरोड़ा, शिव पार्वती रामलीला में रमन छाबड़ा और अनाज मंडी रामलीला में रविंद्र बजाज और उनकी टीम के नेतृत्व में रामलीला कार्यक्रम आयोजित किए गए । विजयदशमी दशहरा पर्व भी धूमधाम से मनाया गया राजकीय इंटर कॉलेज, शिव मंदिर परिसर और आवास विकास में रावण ,कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का दहन किया गया । बरसात के कारण भीग कर क्षतिग्रस्त हुए पुतलों का दहन किया गया । वही शिव मंदिर रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राम एवं रावण युद्ध से पूर्व फैंसी कारों में राम रावण की टीमों ने युद्ध करते हुए नगर भ्रमण किया।

You cannot copy content of this page