
रुद्रपुर: दिल्ली पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर ने 1st CBSE नेशनल फेंसिंग चैम्पियनशिप 2025 के चौथे दिन रोमांचक और उच्च-स्तरीय मुकाबलों का साक्षी बना। चौथे दिन के सेमीफाइनल मैचों में प्रतिभागियों ने साहस, तकनीकी कौशल और मानसिक दृढ़ता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। युवा फेंसर्स ने न केवल अपनी तकनीकी क्षमता दिखाई, बल्कि खेल भावना और आपसी सम्मान का भी परिचय दिया।
प्रतियोगिता का माहौल उत्साह और उमंग से भरा रहा। सेमीफाइनलिस्टों ने यह सिद्ध किया कि फेंसिंग केवल तेज तलवार और शारीरिक क्षमता तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें मानसिक शक्ति, धैर्य और अनुशासन भी उतना ही महत्वपूर्ण है।


विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति:
कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथियों ने शिरकत कर प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन किया। प्रमुख अतिथियों में शामिल थे:
• श्री सुरमुख सिंह – अध्यक्ष, गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज
• श्री नरेंद्र अरोड़ा – रीजनल जनरल जॉइंट सेक्रेटरी
• श्री श्रीकर सिन्हा – HR Endurance
• श्री विजय भूषण गर्ग – अध्यक्ष, कुमाऊँ अग्रवाल सभा
• श्री विष्णु सक्सेना – सचिव, जिला बैडमिंटन एसोसिएशन
• श्री योगेश जैन – निदेशक, जैन ग्लोबल स्कूल
• श्री हार्दिक बठला – व्यवसायी
• श्री विशेश मंछंदा – चार्टर्ड अकाउंटेंट
• श्री गुरविंदर सिंह ढिल्लो – मालिक, शुभ इमिग्रेशन
माँ भगवती ग्रुप की सदस्य:
• सुश्री कंचन गोयल
• सुश्री सलोनी गोयल
• सुश्री अस्ती सिदाना
• सुश्री अल्पना अग्रवाल
• सुश्री संगीता अरोड़ा
चेयरमैन श्री सुरजीत सिंह गोवर और वाइस चेयरमैन श्री हरमन सिंह गोवर ने कहा कि सच्ची जीत ईमानदारी, अनुशासन और एकाग्रता में निहित है।
:दिन 4 के परिणाम – सेमीफाइनल:
इंडिविजुअल विजेता पदक
• स्वर्ण पदक: विशाल एलिजाह – सेंट जोसेफ स्कूल, विट्टल मल्ल्या, बैंगलोर, कर्नाटक
• रजत पदक: विवेक हितेज़ – शिव नादर स्कूल, फरीदाबाद, हरियाणा
• कांस्य पदक: कृष्णा – आइडियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, वेरका चौक, अमृतसर, पंजाब
• कांस्य पदक: राची चोपड़ा – डी ए वी इंटरनेशनल स्कूल, वेरका चौक, अमृतसर, पंजाब
अंडर-14 बालिकाओं की श्रेणी:
• ओवरऑल ट्रॉफी: आर्मी पब्लिक स्कूल, हिमाचल प्रदेश
• रनर्स-अप ट्रॉफी: दिल्ली पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर
के चौथे दिन प्रतियोगिता को हमेशा याद रखा जाएगा, जहाँ प्रतिभागियों ने अपने कौशल, साहस और खेल भावना के जरिए ग्रैंड फिनाले की तैयारियों को अंतिम रूप दिया।






