Spread the love

नानकमत्ता के इटावा गांव है. जहां चाचा भतीजे की लड़ाई में सर्वजनिक रास्ते पर ठीक बीचो बीच दीवार खड़ी करने की कोशिश की गई जिसके बाद विवाद छिड़ गया! सालों से बाबू राणा उसके भतीजे का घर आमने-सामने है और बीच में से एक सीसी रोड जो सार्वजनिक रास्ता है! जहां से दोनों परिवार निकलते थे लेकिन बीते कुछ दिनों में आपसी नोंकझोंंक के कारण बाबू राणा का जो रास्ता है उसे बंद कर दिया गया उनके ठीक घर के सामने दीवार खड़ी करके हालांकि सीसी रोड सरकारी है जो सार्वजनिक है इस पर बाबू ने कई बार समाज के सामाजिक लोगों से बात भी की जिसमें बीते 10 तारीख को फैसला हुआ कि यह रास्ता सार्वजनिक रखा जाएगा लेकिन बाबू के भतीजे ने किसी की एक भी नहीं मानी अपने मन के मुताबिक कार्य किया और रास्ता बंद कर दिया गया जिसकी शिकायत बाबू ने 112 पर भी की है. फिलहाल सार्वजनिक रोड को इस प्रकार से दो हिस्सों बाटना   पुरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

You cannot copy content of this page