
गदरपुर । विश्व प्रगामी ट्रस्ट* के माध्यम से दिनांक 1/10/2025 को बाजपुर और गदरपुर क्षेत्र के 100 बाढ़ पीड़ित परिवारों को खाद्य एवं राशन सामग्री का वितरण किया गया।
जिसमें विनोद यादव,साबिर सना,सुरेंद्र सागर,डेनियल मसीह, संतोष सिंह,बलविंदर और नवीन मसीह उपस्थित थे । उल्लेखनीय हो, विश्व प्रगामी ट्रस्ट पिछले करीब 6 सालों से उत्तराखंड में कार्यरत है जो विभिन्न माध्यमों से स्थानीय लोगों को सहायता प्रदान करने का कार्य कर रही है। इस संस्था के माध्यम उत्तराखंड के कई ज़िलों के अशिक्षित लोगों को शिक्षित बनाया जा रहा है और उनको स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाते रहे हैं। कोरोना काल के समय इस संस्था के माध्यम से जब पूरा देश परेशान और असमंजस में था उस समय कई भूखों का पेट करने के लिए राशन सामग्री का वितरण किया गया और इसी तरह इस वर्ष जब उत्तराखंड, पंजाब,हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर बाढ़ का प्रकोप झेल रहा था तब विश्व प्रगामी ट्रस्ट उनकी सहायता के लिए तैयार हुआ और इन सभी राज्यों के बाढ़ पीड़ितों को राशन का वितरण किया गया।








