
रुद्रपुर व्यापार मंडल पदाधिकारियों को किया सम्मानित


गदरपुर। शिव मंदिर रामलीला में रावण-मंदोदरी संवाद के अलावा मेघनाथ-सुलोचना संबाद का सुंदर मंचन किया गया वहीं कलाकारों द्वारा हास्य रस के रूप में शानदार मंचन किया गया। रावण के रूप में मुकेश भगत,मेघनाथ के रुप में कुणाल ग्रोवर ,कुंभकरण के रूप में चरणजीत, मंदोदरी के रूप में कुणाल कश्यप ने शानदार अभिनय किया । मंचन के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे रुद्रपुर के व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, जिलामंत्री राजकुमार सीकरी, पवन गाबा,सोनू खुराना एवं राजेश कामरा के अलावा गदरपुर के व्यापारी अभिषेक वर्मा व प्रतीक वर्मा तथा जागरुक नागरिक आदित्य छाबड़ा का स्वागत किया गया । इस मौके पर तमाम लोग शामिल रहे।








