Spread the love

आज लिटिल किंगडम स्कूल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रांगण में हुई, जहाँ सबसे पहले गांधीजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात विद्यालय प्रशासिका श्रीमती परविंदर पूरी ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया।रैली विद्यालय से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गों, कॉलोनियों तथा मुख्य बाजार से होती हुई पुनः विद्यालय प्रांगण में पहुंची। इस दौरान छात्र-छात्राएँ हाथों में आकर्षक तख्तियां एवं बैनर लिए हुए थे, जिन पर गांधीजी के संदेश – “सत्य ही ईश्वर है”, “अहिंसा परम धर्म है” और “स्वच्छ रहो, स्वस्थ रहो” अंकित थे। बच्चे पूरे उत्साह से “बापू अमर रहें”, “सत्य और अहिंसा हमारा मार्ग है”, “स्वच्छ भारत – सुंदर भारत” जैसे नारे लगाते हुए लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे थे।रैली का विशेष आकर्षण था – विद्यार्थियों द्वारा दुकानदारों एवं राहगीरों को पेपर बैग का वितरण तथा प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश देना। बच्चों ने जगह-जगह रुककर राहगीरों को गांधीजी के आदर्शों को अपनाने की प्रेरणा भी दी। कई विद्यार्थियों ने गांधीजी की वेशभूषा में आकर लोगों का ध्यान खींचा और महात्मा गांधी के प्रसिद्ध विचारों का पाठ किया विद्यालय की वरिष्ठ प्रशिक्षिका परिविंदर पूरी जी ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में कहा – “गांधीजी का जीवन हम सभी के लिए अनुकरणीय है। उनके द्वारा दिखाए गए आदर्शों – सत्य, अहिंसा, स्वावलंबन और स्वच्छता – को अपनाकर ही हम समाज में सच्चा परिवर्तन ला सकते हैं।”विद्यालय प्रधानाचार्या गायत्री खन्ना जी ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा – “गांधीजी ने हमें सत्य और अहिंसा का जो मार्ग दिखाया, वही भारत की असली पहचान है। हमें उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारकर एक सच्चा भारतीय बनने का संकल्प लेना चाहिए।”रैली के बाद विद्यालय प्रांगण में निबंध लेखन, कविता पाठ एवं गीत प्रस्तुति का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने गांधी जयंती और शास्त्री जयंती पर सुंदर प्रस्तुतियाँ दीं। पूरे कार्यक्रम में अध्यापकगण भी विद्यार्थियों के साथ कदम से कदम मिलाकर चले और उनका उत्साह बढ़ाया।अंत में कार्यक्रम का समापन सामूहिक राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस प्रकार गांधी जयंती का यह आयोजन सभी के लिए अविस्मरणीय बन गया और बच्चों ने संकल्प लिया कि वे सदैव गांधीजी के बताए मार्ग पर चलेंगे। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या सिमरन पूरी , संचालक लक्ष्य शर्मा , विकास शर्मा , राखी राजपूत ,मानसी , पूजा , भूमिका श्रीवास्तव, सुरभि श्रीवास्तव , पूनम सहानी आदि लोग मौजूद थे!

You cannot copy content of this page