
काशीपुर -आज समस्त कांग्रेस परिवार ने श्री अभय प्रताप सिंह एसपी काशीपुर महोदय से मोहल्ला अल्ली खाँ में हुई घटना के संबंध में मुलाक़ात की समस्त परिवार ने घटित घटना की निंदा की व कहा की मासूम लोग को पीड़ित ना किया जाए ये काशीपुर सभी धर्म जातियों से मिलकर बना हुआ हुआ फूलों का गुलदस्ता है इसको कुछ लोगो ने तोड़ने का कार्य किया है l एसपी महोदय ने पूर्ण आश्वासन दिया की आप सभी निश्चित रहें किसी भी व्यक्ति के साथ नाइंसाफी नहीं होगी पूर्ण निष्पक्षता के साथ कार्यवाही होगी l








