
गदरपुर ।क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडे के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गदरपुर में प्रदर्शन कर कांग्रेसी नेता राहुल गांधी का पुतला दहन किया ।
भाजपा कार्यकर्ता शिव मंदिर प्रांगण में एकत्र हुए और दर्जनों की संख्या में वहां से जुलूस निकालकर गूलरभोज चौराहे पर एकत्र हुए ,उन्होंने कांग्रेसी नेता राहुल गांधी का पुतला दहन किया और कांग्रेस और राहुल गांधी सोनिया गांधी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए विधायक अरविंद पांडे ने आरोप लगाया कि झारखंड से कांग्रेस के एक राज्यसभा के सांसद से जुड़ी शराब की कंपनी पर आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान बरामद नगदी से यह पता चल गया है कि कांग्रेस और नया गठबंधन इंडिका पूरी तरीके से भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं
कहा कि सांसद धीरज प्रसाद साहू के परिवार के ठिकानों पर आयकर अधिकारियों को साढे 300 करोड़ से ऊपर नगदी बरामद हुई इससे यह सिद्ध हो जाता है कि कांग्रेस पूरी तरीके से भ्रष्टाचार में लिप्त है,
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और सोनिया राहुल को इसका जवाब देना होगा कि यह किसका पैसा है और कहां से लूटा है
श्री पांडे ने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियों पर आरोप लगाने वाले सोनिया कांग्रेस और राहुल भ्रष्टाचार के माध्यम से जमा किए हुए इन पैसों का जवाब दें इतनी बड़ी नगदी बरामद होने पर पूरा देश हैरान है। इस दौरान मंडी समिति अध्यक्ष सुभाष गुंबर,राकेश भुडडी बंटी, राजेश गुंबर मिनी ,संतोष गुप्ता ,सतीश छाबड़ा, निर्मल नारंग ,उपदेश अरोड़ा, रोहित सुदामा, सतीश मिड्डा,जोगा सिंह, रजत हुडिया, मुनी भुसरी ,जसवीर सिंह चीमा, पूनम ग्रोवर,कुलबीरी चौधरी राजबाला चौहान,संतोष श्रीवास्तव, प्रमोद कंबोज ,सनी बत्रा, रवि पाल ,विजय अरोड़ा, विपिन गुप्ता ,मनोज शर्मा ,मुल्ख राज अरोड़ा, प्रवीण गोल्डी चावला,श्याम कालरा सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे ।











