
शहीद-ए-आज़म भगत सिंह अमर रहें
खबर पड़ताल
रुद्रपुर आगामी 28 सितम्बर 2025 को भारत माता के सच्चे सपूत, क्रांति के प्रतीक वीर शहीद भगत सिंह (शहीद-ए-आज़म) की 118वीं जयंती एक महान उत्सव के रूप में शहीद भगत सिंह स्मृति स्थल रूद्रपुर मनाई जाएगी।आज गोल मार्केट गुरुद्वारा सिंह सभा में आयोजित बैठक में शहीद भगत सिंह सेवा समिति और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा यह निर्णय लिया गया कि इस आयोजन को ऐतिहासिक रूप दिया जाएगा, ताकि आने वाली पीढ़ियाँ शहीद-ए-आज़म की शहादत को सदा याद रखें।
आइए, हम सब मिलकर इस महापुरुष को श्रद्धांजलि अर्पित करें और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लें।
बैठक में सरदार जोगिंदर सिंह,
सरदार सुरमुख सिंह,सरदार हरजीत सिंह विरदी,
सरदार जीत सिंह चाचू,रेणु जुनेजा,अरुण चुग,प्रथम बिष्ट,दिव्यांशु गुलाटी,सरदार बब्बू मंड आदि सेवक मौजूद रहे!










