
तलवाड़ी, चमोली: महाविद्यालय राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी-थराली, चमोली उत्तराखंड में ‘मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन प्रशिक्षण योजना कार्यशाला’ के अंतर्गत जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय नई दिल्ली से प्रतिभाग कर लौटीं, हिंदी विभाग प्रभारी डॉ. पुष्पा रानी को प्रभारी प्राचार्या डॉ. प्रतिभा आर्य एवं महाविद्यालय के शिक्षकों ने सम्मानित किया।


डॉ. पुष्पा रानी ने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि 15 सितंबर से 20 सितंबर के मध्य देश की सुप्रसिद्ध शिक्षण संस्था जेएनयू का भ्रमण किया गया, जिसमें वहाँ के विभिन्न विभागों सहित हिंदी विभाग, भाषा प्रयोगशाला, पुस्तकालय, परीक्षा प्रणाली, आंतरिक मूल्यांकन, शोध, पत्रिका, कुतुब मीनार, हुमायूं मकबरा, राष्ट्रीय संग्रहालय, इंडिया गेट, लोटस टेम्पल, लोधी गार्डन आदि स्थानों का भ्रमण सहित उनके विषय में विस्तारपूर्वक से बताया गया। इस कार्यशाला से मुझे बहुत सीख मिली।
हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. खेमकरण सोमन ने ‘मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन प्रशिक्षण योजना कार्यशाला’ की पहल पर उत्तराखंड सरकार की प्रशंसा की। कहा कि इस प्रकार का प्रशिक्षण कार्य








