
पिथौरागढ़, 23 सितम्बर 2025।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिवस से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती तक (02 अक्टूबर 2025) जनपद में आयोजित किए जा रहे “सेवा पर्व पखवाड़ा” के अंतर्गत विकास खण्ड मुनस्यारी में विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ।


कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी श्री विनोद गोस्वामी ने विकास खण्ड सभागार में दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया और आम जनता की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन शिकायतों का त्वरित और पारदर्शी निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सेवा पर्व पखवाड़ा जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में जनपद चौमुखी विकास और आत्मनिर्भरता की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रेरित करते हुए कहा कि “जनता के बीच कार्य करना एक विश्वास है, जिसे ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ निभाना चाहिए।”
सड़क और वाइब्रेंट विलेज पर जोर
जिलाधिकारी ने सड़कों व पुलों की स्थिति पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने PWD और PMGSY विभाग को अक्टूबर-नवंबर माह में व्यक्तिगत रूप से स्थल निरीक्षण कर क्षतिग्रस्त मार्गों की मरम्मत हेतु ठोस कार्ययोजना बनाने को कहा। साथ ही वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना से सीमांत क्षेत्रों को सड़क, बिजली और आधारभूत सुविधाओं का सबसे अधिक लाभ मिलेगा।
जनसुनवाई को किया और सरल
जिलाधिकारी ने बताया कि जनता की समस्याओं के समाधान हेतु प्रत्येक सोमवार को आयोजित जनसुनवाई में अब उपजिलाधिकारी कार्यालय से भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ा जा सकेगा। उन्होंने अपील की कि ग्रामीण इस सरल व्यवस्था का लाभ अवश्य उठाएँ।
विभागों ने दी योजनाओं की जानकारी
शिविर में विभिन्न विभागों ने पेंशन, आवास, स्वरोजगार, कृषि, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, पशुपालन, उद्यान, सामाजिक सुरक्षा, बीमा, मनरेगा, स्वनिधि सहित अनेक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने सहकारिता विभाग द्वारा लाभार्थियों को चेक वितरित किए।स्वास्थ्य विभाग ने आयुष्मान कार्ड बनाए, मरीजों की स्वास्थ्य जांच की और निःशुल्क दवाइयाँ दीं। वहीं उद्यान और पशुपालन विभाग ने बीज, खाद और कृषि उपकरण वितरित किए।इस अवसर पर परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास श्री आशीष पुनेठा, उपजिलाधिकारी मुनस्यारी श्रीमती खुशबू पाण्डेय, मुख्य कृषि अधिकारी श्री अमरेन्द्र चौधरी सहित सभी विभागीय अधिकारी तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।








