Spread the love


मामला 20 गांव की भूमिधरी अधिकार का,रैली देख प्रशासन के उड़े होश,जगह-जगह पुलिस रही तैनात,पल-पल की दे रहे थे सरकार को खबर
गदरपुर । ग्राम बाजपुर उत्तराखंड के बीस गांवों की 5838 एकड़ भूमि पर भूमिधरी अधिकारों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वावधान में आंदोलनरत किसान, मजदूर व व्यापारियों ने नगर में विशाल ट्रैक्टर मार्च किया। इस दौरान सरकार पर हठधर्मिता का आरोप लगाते हुए नारेबाजी कर सफलता प्राप्त होने तक आंदोलन जारी रखने का संकल्प लिया गया।पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को बड़ी संख्या में ट्रैक्टरों के साथ हजारों किसान,मजदूर व व्यापारी नवीन कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में एकत्र हुए,जहां से दोपहर बाद एक बजे गुरुद्वारा नानकसर ठाठ गजरौला के मुख्य सेवादार बाबा प्रताप सिंह, भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा,टीडीसी के पूर्व अध्यक्ष हरमंदर सिंह बरार, मुहिम संयोजक जगतार सिंह बाजवा व सत्याग्रह के अगुवा रणजीत सिंह सोनू संयुक्त रूप से किसान ध्वज दिखाकर रैली का आरंभ करवाया,जोकि रामराज रोड,एनएनटोपा,चीनी मिल मार्ग, मुड़िया कलां,मुड़िया पिस्तौर, मुख्यमार्ग पर डा.पांडेय मोड़, रेलवे क्रासिंग,गुरुद्वारा साहिब, इंटर कालेज मार्केट से होते हुए भगत सिंह चौक पर पहुंची।शहीद-ए आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा सांकेतिक धरना-प्रदर्शन कर सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की गई। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि यदि सरकार अभी भी नहीं मानी तो अगली बार बाजपुर से देहरादून तक ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा। इसके बाद ट्रैक्टर रैली कोतवाली, तहसील,हल्द्वानी बस अड्डा, लेवड़ा नदी पुल से होते हुए रोडवेज बस अड्डा पर पहुंचकर संपन्न हुई।ट्रैक्टर मार्च के दौरान जगह-जगह पुलिस व पीएसी को तैनात किया गया था।इस मौके पर किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हरमिंदर सिंह लाडी,भाकियू प्रदेश उपाध्यक्ष अजीतप्रताप सिंह रंधावा,प्रदेश सचिव बिजेंद्र सिंह डोगरा, कोषाध्यक्ष दलजीत सिंह रंधावा, भाकियू उग्राहां के प्रदेश अध्यक्ष जनकवि बल्ली सिंह चीमा, इंदरप्रीत सिंह सिद्धू,हरमीत सिंह बड़ैच,हरेंद्र हुड्डा,सुखदेव सिंह, प्रताप सिंह संधू,हरप्रीत सिंह निज्जर,विक्रम सिंह लड्डू,सन्नी खैरा, गुरप्रताप सिंह,राजेंद्र सिंह गिल, सतपाल सिंह सोनी,गुरमीत सिंह,जसपाल सिंह,अमरनाथ शर्मा,दर्शन लाल गोयल,गुरविंदर सिंह,देवेश प्रताप सिंह,गुरदेव सिंह लाहोरिया,निरबैर सिंह, अमित जोशी,सुखदेव सिंह, अजीतपाल सिंह आदि किसान, मजदूर व व्यापारी मौजूद रहे।भूमि बचाओ सत्याग्रह आंदोलन में संत महापुरुषों ने भी की सहभागितासंयुक्त किसान मोर्चा के भूमि बचाओ सत्याग्रह आंदोलन में संत महापुरुषों ने भी शिरकत की, जिसमें श्री अमृतसर पंजाब से आए तरना दल के प्रमुख सेवादार जोबन सिंह के योद्धाओं व गुरुद्वारा साहिब नानकसर ठाठ गजरौला के प्रमुख सेवादार बाबा प्रताप सिंह,सर्व प्रदेश गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरमिंदर सिंह ढिल्लो आदि अनेक लोग शामिल हुए जिनके द्वारा आंदोलन की सफलता की कामना की गई।

You cannot copy content of this page