Spread the love

हल्द्वानी: पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और वर्तमान सांसद अजय भट्ट ने जीएसटी (माल एवं सेवा कर) में हाल ही में हुए बदलावों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। सांसद भट्ट ने कहा कि प्रथम नवरात्रि से लागू होने वाली जीएसटी की नई कम दरें आम जनमानस के लिए बड़ी राहत लेकर आएंगी।

सांसद भट्ट ने बताया कि इस बदलाव से न केवल आम उपभोक्ता के खर्च में कमी आएगी, बल्कि घरेलू उत्पादन और स्वदेशी अभियान को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार की यह पहल भारतीय उद्योग और व्यापार के लिए भी लाभकारी साबित होगी।

जीएसटी दरों में प्रमुख बदलाव:

दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर जीएसटी दरों में 5% से 3% तक की कमी।

खाद्य और पेय पदार्थों पर कर की दरें 12% से घटाकर 5% की गईं।

घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स एवं उपकरणों पर कर की दरें 18% से घटाकर 12% की गईं।

सांसद भट्ट ने कहा कि यह निर्णय आर्थिक सुदृढ़ता के साथ-साथ आम जनता की क्रय शक्ति बढ़ाने में सहायक होगा। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दें, जिससे देश में ‘मेक इन इंडिया’ अभियान को मजबूती मिले।

सांसद अजय भट्ट ने अंत में कहा कि यह बदलाव सरकार की आमजन हितैषी नीतियों का प्रतीक है और इससे देश में व्यापार और आर्थिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी।

You cannot copy content of this page