Spread the love

पिथौरागढ़,
प्रदेश भर में आयोजित होने जा रही शहीद सम्मान यात्रा 2025 के तहत जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय डीडीहाट द्वारा 26 सितम्बर से चिन्हित शहीदों के घर-आंगन की पवित्र मिट्टी संग्रहित करने के लिए यात्रा निकाली जाएगी।

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल भूपेन्द्र सिंह (से.नि.) ने बताया कि—

26 सितम्बर 2025 को सिपाही शहीद लक्ष्मण सिंह, निवासी ग्राम किमकोट, राईआगर (बेरीनाग)।

27 सितम्बर 2025 को नायक शहीद रवीन्द्र सिंह, निवासी ग्राम पैया पौड़ी (बलुवाकोट-धारचूला)।

29 सितम्बर 2025 को नायब सुबेदार शहीद राम सिंह, निवासी ग्राम दुपतड (चौबाटी-डीडीहाट)।

इन शहीदों के घरों से पवित्र मिट्टी संग्रहित कर कलशों में स्थापित की जाएगी। यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, विधायक, जिला प्रशासन के अधिकारीगण व जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

आगामी 05 अक्टूबर 2025 को लैंसडाउन (जिला पौड़ी गढ़वाल) में एक भव्य समारोह आयोजित होगा, जिसमें शहीदों के परिजनों को माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी सम्मानित करेंगे।

You cannot copy content of this page