Spread the love

काशीपुर-ब्लॉक में आंगनबाड़ी सेविका/मिनी कर्मचारी संगठन की प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित कर सभी की समस्याएं सुनी गईं और उन समस्याओं को विभाग के समक्ष रखने के लिए कहा गया। मुख्य समस्या मानदेय वृद्धि, भवन किराया, सामग्री ढुलान, ईंधन का पैसा, मोबाइल रिचार्ज, नई नियुक्ति और एक साथ कई कार्य दिये जाने जैसे-पोषण गतिविधि, बीएलओ ड्यूटी व निर्वाचन कार्य के लिए आंगनबाड़ी को विभाग के कार्य से कार्यमुक्त किया जाये। आंगनबाड़ी वर्करों ने कहा कि एक वर्कर दो जगह एक साथ कैसे काम कर सकती है। उन्होंने लिखित में कार्यमुक्त का आदेश दिये जाने की मांग उठाई। बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन करते हुए अनीता सैनी को ब्लॉक अध्यक्ष, भगवती रजवार को उपाध्यक्ष, ज्योति शर्मा को महामंत्री, चम्पा को कोषाध्यक्ष, प्रतिमा को संगठन मंत्री तथा रजनी को मीडिया प्रभारी बनाया गया। बैठक में प्रदेश कमेटी से महामंत्री रंजीता अरोरा, जिला कमेटी से जिलाध्यक्ष चन्द्रवती, कुसुमलता, शहवाज व रेनू आदि समेत काशीपुर की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं उपस्थित रहीं।

You cannot copy content of this page