Spread the love

रुद्रपुर। श्री श्याम शरण समिति भदाईपुरा द्वारा किच्छा रोड स्थित बालजी राइस मील मे गत रात्रि खाटू श्याम दरबार का आयोजन हुआ, जिसमे क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने बाबा खाटू के चरणों मे अपनी हाजरी लगाकर समस्त क्षेत्र वासियों के सुख एवं समृद्धि की कामना की।इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने कहा श्री श्याम शरण समिति के तत्वाधान में आयोजित भव्य दिव्य खाटू श्याम महाराज का दरबार जहां शामिल होने का पुण्य सौभाग्य प्राप्त हुआ और बहुत बड़ी संख्या में आए भक्तों को देख भगवान खाटू श्याम के प्रति उनकी गहरी आस्था गहरी आस्था को बताता है। उन्होंने कहा खाटू श्याम महाराज की कृपा से समाजिक जीवन मे लोगो की सेवा करने की प्रेरणा मिलती है
विधायक शिव अरोरा भी खाटू श्याम के दरबार मे बाबा के सुन्दर भजन का शवण किया ओर आये भक्तो के साथ भजनो पर खूब झूमें, उन्होंने कहा खाटू श्याम बाबा मे लोगो की खूब आस्था है।विधायक ने आयोजन कमेटी को भव्य आयोजन हेतु शुभकामनायें दी।
इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, मनोज छाबड़ा, संदीप राव, राजेश कामरा, मनोज मदान, राजकुमार सिकरी, विकास कुमार, राघव सिंह, मोहित बिंदल आदि लोग मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page