Spread the love

गदरपुर । गुरु अंगद देव,गुरु रामदास और गुरु अर्जुन देव के गुरु गद्दी दिवस,गुरु अमर दास तथा गुरु रामदास जी के ज्योति जोत समाए दिवस को समर्पित तथा सिख मिशनरी कॉलेज लुधियाना की गदरपुर इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 15 बालिकाओं को सम्मानित किया गया । एक धार्मिक प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्त्री सत्संग सभा की अध्यक्ष सविंदर कौर रोजी तथा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ग्रोवर द्वारा बालिकाओं को सम्मानित किया गया । सविंदर कौर ने बताया कि सिलाई प्रशिक्षण में दक्ष 15 बालिकाओं को उनके द्वारा तैयार किये गए परिधान एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया है जो कि सौभाग्य की बात है । कार्यक्रम आयोजक देवेंद्र सिंघ ने बताया कि लगभग 20 वर्ष से चल रहे हैं सिलाई प्रशिक्षण शिविर के तीसरे सत्र की 15 बालिकाओं को उनके द्वारा मेहनत करके तैयार किए गए सुंदर परिधानों का प्रदर्शन करके उनको उपहार स्वरूप प्रदान किए गए । इस मौके पर समाजसेविका रश्मि भुसरी
,हरभजन कौर के अलावा सरस्वती,सिमरन कौर,
अलशिफा,रजनी,सुहीनी,पूनम, शशि,शिफा,जीनत,जोया, शहनाज,शीतल,काजल,मीना, आलिया,तमन्ना आदि मौजूद रहे ।

You cannot copy content of this page