रुद्रपुर। निरंकारी मिशन समागम जो आज रुद्रपुर स्थित FCI गोदाम के सामने मोदी मैदान में आयोजित हुआ जहाँ हजारो की तदाद में निरंकारी मिशन की माता सुदीक्क्षा महाराज के अनुयायी उन्हको सुनने पहुँचे, वही पहली बार रुद्रपुर पहुँचने पर विधायक शिव अरोरा के प्रतिनिधि के रूप में भाजपा नेता प्रीत ग्रोवर ने सतगुरुमाता सुदीक्क्षा महाराज व जगतपिता रमित महाराज को शाल भेट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया,निरंकारी मिशन से जुड़े लोग देश ही नही विदेश में भी है और आज सुबह से ही समागम ने दूर दराज के क्षेत्रों से लोग मोदी मैदान में सत्संग सुनने पहुँचे है । इस दौरान भाजपा नेता सुनील यादव, मनोज मदान , मयंक कक्कड़ , अजय गाबा आदि लोग मौजूद रहे।