
उत्तराखंड हाईकोर्ट में उधमसिंह नगर के कल्याणपुर में पट्टे की आड़ में किए जा रहे अवैध खनन से पर्यावरण को हो रहे नुकसान को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट की खंडपीठ ने जिलाधिकारी उधमसिंह नगर, फॉरेस्ट कंजर्वेटर सहित पट्टाधारक को नोटिस जारी कर 6 अक्तूबर तक जवाब दाखिल करने को कहा है। मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट ने 6 अक्टूबर की तिथि नियत की है।
आपकों बता दे कि जिला उधमसिंह नगर के कल्याणपुर निवासी बबलू कुमार व राजकुमार ने उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर कहा है कि खनन माफियाओं द्वारा सितारगंज के थारुनगर के पट्टे की आड़ में कल्याणपुर में अवैध खनन किया जा रहा है। जिसके चलते ग्रामीण सड़को पर बड़े बड़े गड्ढे होने के साथ ही पर्यावरण को नुकसान पहुँच रहा है। जिससे ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।










