
प्रभु श्री राम की रामलीला पुरानी अनाज मंडी में शुरुआत 20 सितंबर को होगी इस सारे रंग मंच के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रविंद्र बजाज ने कहा कि 70 साल रामलीला को शुरू हुए हो गए हैं और स्थानीय कलाकारों को हम लोग तवज्जो देते हैं और साथ ही अनेक तरह के संस्कृत कार्यक्रम भी इस रामलीला गदरपुर में किए जाते हैं










