
अल्मोड़ा जिले में नशे की तस्करी पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने सल्ट और भतरौजखान थाना क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर करीब 14 किलो गांजा बरामद किया है। इस दौरान तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
बरामद गांजे की कीमत करीब साढ़े तीन लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने अभियुक्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही उनके आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि यदि आरोपी किसी अन्य आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाए गए, तो उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।










