
पंतसेरा गाँव (तल्लाबगढ़, पिथौरागढ़) में आयोजित स्वास्थ्य शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर ग्राम प्रधान शोभा धामी ने शिविर को सफल बनाने में सशस्त्र सीमा बल (SSB) के अधिकारियों और उनकी पूरी टीम की अहम भूमिका की सराहना करते हुए उनका हार्दिक धन्यवाद किया।


ग्राम प्रधान ने कहा कि “सशस्त्र सीमा बल हमेशा सीमाओं की सुरक्षा के साथ-साथ समाजहित में भी सराहनीय योगदान देती रही है। उनके प्रयास से यह शिविर संभव हो पाया। गाँव के भाइयों-बहनों की सक्रिय भागीदारी ने भी इस कार्यक्रम को सफल बनाया। आगे भी हम सब मिलकर गाँव के स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास से जुड़े कार्यों को निरंतर आगे बढ़ाते रहेंगे। आप सबका सहयोग ही हमारी असली ताकत है।”
ग्रामीणों ने भी ग्राम प्रधान शोभा धामी की पहल और सशस्त्र सीमा बल की सेवाभावना की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास गाँव के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होते है










