
गदरपुर । सेवा पर्व स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत पंचायत कुल्हा के आयुष्मान आरोग्य मंदिर भजपुरी में एक नि शुल्क कैंप का आयोजन किया गया जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के MOTU डॉ सुधीर गुप्ता,
एएनएम दलजीत कौर,कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर पिंकी,आशा फैसिलिटेटर पूनम,WHP Impact India Project कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर बसंती मेवाड़ी के द्वारा प्रतिभाग किया गया । आयुष्मान आरोग्य मंदिर में उपस्थित जनप्रतिनिधि ग्राम प्रधान कूल्हा गीता देवी क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज कोरंगा,रीना देवी एवं राखी देवी वार्ड सदस्य पवन उपस्थित रहे ।
कैंप में उपस्थित लोगों को बीपी शुगर गर्भावस्था के दौरान की जाने वाली जांच एवं टीबी की बीमारी के बारे में जानकारी दी गई,साथ ही टीबी मुक्त ग्राम पंचायत और प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। चार टीबी के रोगियों को पोषण किट प्रदान की गई। कार्यक्रम का पर्यवेक्षण,वरिष्ठ स्वास्थ्य पर्यवेक्षक नीरज बघेल द्वारा किया गया। सेवा पर्व-सशक्त नारी स्वस्थ परिवार* अभियान के क्रम में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गदरपुर की दोनों टीमों द्वारा क्रमशः राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गदरपुर एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दिनेशपुर की बालिकाओं के हीमोग्लोबिन की जांच एवं टीडी वैक्सीनेशन का सत्र भी अनवरत रूप से प्रारंभ किया गया है जो कि विभिन्न तिथियां में ब्लॉक की अन्य विद्यालयों में भी जारी रहेगा। कार्यक्रम का समापन दिनांक 2 अक्टूबर 2025 को होना है। चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विकास सचान द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं के मध्य एनीमिया रोग की रोकथाम एवं उसके बारे में बालिकाओं को जागरूक करना है क्योंकि उत्तम स्वस्थ बालिका ही आने वाले समय में एक स्वस्थ परिवार की नींव रखेगी। कार्यक्रम ब्लॉक के समस्त आयुष्मान आरोग्य केंद्र एवं विभिन्न चिकित्सा कार्यों में विभिन्न प्रकार के चिकित्सा शिविरों का आयोजन अनवरत रूप से जारी है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजीव सरना द्वारा जन सामान्य से इन चिकित्सा शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया गया है । डॉ संजीव सरना द्वारा बताया गया कि सेवा पर्व अभियान के अंतर्गत दिनांक 23 सितंबर एवं 27 सितंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गदरपुर में एक मैगा चिकित्सा कैंप का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें जिला स्तर के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों एवं चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा । अतः जन समुदाय ज्यादा से ज्यादा उपरोक्त शिविरों का लाभ उठाएं ।









