गदरपुर । शिक्षकों ने प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती नियमावली का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया और नियमावली का नदी में तर्पण किया । राजकीय शिक्षक संघ के नेतृत्व में शिक्षकों ने गूलर भोज रोड स्थित रामजीवनपुर नहर में नियमावली का तर्पण किया इस दौरान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष बंशीधर पांडे, राजेंद्र सिंह ,योगेश कुमार, अजय कालरा, सुशील त्रिपाठी, सर्वेश गंगवार,शांतनु त्यागी ,जुल्फिकार अली,रश्मि आर्या थे । शिक्षकों ने बताया कि शिक्षक 18 अगस्त से आंदोलन रत हैं । सभी स्तर की पदोन्नतियां और सीधी भर्ती का निरस्तीकरण उनकी मुख्य मांग है । उन्होंने बताया 17 सितंबर को सभी जिलों से शिक्षक देहरादून पहुंचेंगे और अपनी मांगों के निस्तारण के संबंध में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे ।








