Spread the love

रूद्रपुर नगर की प्राचीन मुख्य बस स्टैंड वाली रामलीला मैदान में भूमि पूजन के साथ ही तैयारियां युद्धस्तर पर प्रारम्भ हो गयी है। सगड़ा कहलाने वाली इस रस्म में पंडित श्री वेद प्रकाश नें धार्मिक मंत्रोच्चार के बीच विधिविधान से भूमि पूजन संपन्न कराया। इस वर्ष की श्रीराम लीला में प्रभु श्रीराम चन्द्र जी का किरदार निभानें वाले समाजसेवी मनोज अरोरा एंव हनुमान जी का किरदार निभानें वाले समाजसेवी सुशील गाबा सहित समस्त रामलीला कमेटी एवं श्री रामनाटक क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों नें भूमि पूजन में प्रतिभाग किया।

श्रीरामलीला कमेटी के अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने बताया कि सगड़े की इस रस्म के तहत श्री रामलीला के लिए भूमि पूजन किया जाता है ताकि आयोजन सफलतापूर्वक हो, भगवान श्री राम का आशीर्वाद मिले, नकारात्मक ऊर्जा दूर हो, और भूमि की समृद्धि हो। यह आयोजन के सभी बाधाओं को दूर करने और भक्तों के लिए सुख-शांति की कामना के साथ-साथ रामलीला को भव्य बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होता है।

महामंत्री विजय अरोरा नें कहा कि भूमि की समृद्धि और शुद्धिकरण के रूप में भूमि पूजन देवी भूमि और वास्तु पुरुष की पूजा है, जिसका उद्देश्य भूमि को शुद्ध करना और उसकी समृद्धि सुनिश्चित करना है।

समन्यवयक नरेश शर्मा ने कहा कि इस प्राचीन एवं भव्य परंपरा से नई पीढ़ी को जोड़कर इनई पीढ़ी को भगवान राम के आदशों से परिचित कराना है। भूमि पूजन इस प्रयास की शुरुआत का प्रतीक है।

श्री राम नाटक क्लब के अध्यक्ष विशाल भुड्डी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रभु श्रीराम जी के जीवन चरित्र के दर्शन कराती रामलीला के मंचन के लिये स्थानीय युवा एक माह से अभ्यास कर रहें है। इस हेतु पात्र वितरण, अभ्यास, नये दृश्यों के समावेश से लेकर लीला को हर हालत में रात्रि 9 बजे से लेकर रात्रि डेढ़ बजे की समयसीमा के अंदर ही मंचन करनें को नाटक क्लब संकल्पबद्ध है।

इस दौरान श्रीरामलीला कमेटी के कोषाध्यक्ष अमित गंभीर, उपाध्यक्ष विजय जग्गा, राकेश सुखीजा, मोहन लाल भुड्डी, महावीर आजाद, अमित अरोरा बोबी, आशीष ग्रोवर आशू, गौरव राज बेहड़, राजेश छाबड़ा, जगदीश टंडन, गौरव तनेजा, हरीश सुखीजा, आशीष ग्रोवर आशू, प्रेम खुराना, मनोज मुंजाल, अनिल तनेजा, सचिन मुंजाल, आशीष मिड्ढा, विजय विरमानी, रमन अरोरा, संजीव आनंद, अमित चावला, हरीश अरोरा, ओम प्रकाश अरोरा, देवी शंकर अग्रवाल टिल्लू, राजकुमार कक्कड़, गौरव जग्गा, रामकृष्ण कन्नौजिया, मनोज गाबा, सौरभ राज बेहड़, मोहक अरोरा, सुभाष तनेजा, सनी आहूजा, सचिन आनन्द, आयुष्मान सुशील गाबा आदि मौजूद थे।

You cannot copy content of this page