
गदरपुर । विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन ग्राम सभा रतनपुरा एवं ग्राम अलखदेवी में जनप्रतिनिधि ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में नूडल अधिकारी सिंचाई विभाग के एक्शन पांडे तथा कार्यक्रम संयोजक कृषि विभाग के नूडल कृषि अधिकारी अनिल अरोरा रहे। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रतिभाग करते हुए भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश हुड़िया ने सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से उपस्थित ग्रामीणों को अवगत कराया और उनसे लाभ लेने की अपील की उन्होंने कहा, आज देश और प्रदेश सरकार के नेतृत्व में हर वर्ग के लोगों को मूलभूत सुविधाओं सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है । वही ब्लॉक के अधिकारियों ने विभिन्न योजनाओं के बारे में ग्राम वासियों को बताया तथा हर ग्रामसभा में ड्रोन के माध्यम से खेतों में दवा छिड़काव का तरीका डेमो देकर समझाया। इस दौरान कृषि विभाग के अधिकारी,मातृशक्ति एवं भाजपा किसान मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे।











