गदरपुर । जूनियर शिक्षक संघ गदरपुर के सभी पदाधिकारी माननीय विधायक श्री अरविंद पांडे के आवास पर उनसे मिले और टी ई टी के संबंध में एक ज्ञापन दिया तथा कहा, टीईटी की अनिवार्यता के सम्बन्ध में सरकार शिक्षकों के हित में उचित निर्णय ले तथा जूनियर शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने विधायक जी को अपना एक मांग पत्र सौंपा,जिसमें गदरपुर में जूनियर शिक्षक संघ के लिए एक शिक्षक भवन बनाने की मांग की गई ,जिस पर विधायक जी ने अपनी पूर्ण सहमति जताई कि वह इसके लिए शीघ्र प्रयास करेंगे कि गदरपुर में एक शिक्षक भवन का निर्माण हो विधायक जी द्वारा सहमति जताने पर जूनियर शिक्षक संघ ने धन्यवाद प्रेषित किया तथा जूनियर शिक्षकों के साथ अध्यक्ष अमर जीत बजाज, मंत्री विरेंद्र वर्मा व कोषाध्यक्ष अनिल त्रिपाठी तथा अन्य साथी भी साथ में उपस्थित थे ।








