Spread the love

रुद्रपुर। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत प्रदेश में चलाए जा रहे विभिन्न सामाजिक और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों को और अधिक व्यापक एवं प्रभावशाली बनाने के लिए उधम सिंह नगर युवा मोर्चा द्वारा एक विशेष बैठक का आयोजन भाजपा जिला कार्यालय में किया गया। इस अवसर पर 16 सितंबर को उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जन्मदिन एवं 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे सेवा पखवाड़ा को यादगार बनाने का संकल्प लिया गया।

बैठक में विशेष रूप से मैराथन दौड़ के आयोजन की रूपरेखा पर विचार-विमर्श हुआ, जिसमें दौड़ को व्यवस्थित, सुव्यवस्थित और भव्य रूप से सम्पन्न कराने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। तय किया गया कि मैराथन दौड़ का आयोजन 21 सितंबर को प्रातः 6.30 बजे रुद्रपुर स्टेडियम से किया जाएगा। दौड़ में हिस्सा लेने के लिए न्यूनतम आयु 13 वर्ष निर्धारित की गई, जबकि अधिकतम आयु के लिए कोई सीमा नहीं रखी गई है, जिससे सभी वर्ग के प्रतिभागी इसमें शामिल होकर भागीदारी कर सकें। इस मैराथन दौड़ में विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप धनराशि प्रदान की जाएगी। प्रथम विजेता को 11,000, द्वितीय विजेता को 5,100 और तृतीय विजेता को 3,100 रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा।

बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला महामंत्री श्री बिट्टू चौहान ने की। उन्होंने कहा यह मैराथन दौड़ केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि सेवा पखवाड़ा के तहत जन सेवा और समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। हम चाहते हैं कि इस आयोजन के माध्यम से युवा सक्रिय भागीदारी करें और एक स्वस्थ समाज का निर्माण करें। मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री जैसे राष्ट्रनिर्माताओं के योगदान को सम्मानित करने के लिए यह कार्यक्रम समाज में एक नई प्रेरणा देगा।

बैठक में भाजपा जिला मीडिया संयोजक विजय तोमर ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संयोजित रूप से कार्य करने का आह्वान किया। मैराथन दौड़ के आयोजन में सभी नागरिकों से विशेष रूप से अपील की गई है कि वे समय से पहुंचें और स्वस्थ जीवन के संदेश को अपनाते हुए इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें। बैठक में विशाल चौहान, रचित सिंह, नवजोत , नमन, आदेश भारद्वाज, के के त्रिपाठी, यश, अजीत सिंह, हर्षित, पारस, सोनू सिंह, अभिषेक एवं सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे!

You cannot copy content of this page