तल्लाबगड़, पिथौरागढ़ – क्षेत्र में गैस आपूर्ति बाधित होने से उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गई थी। इस मुद्दे को खबर पड़ताल ने प्रमुखता से उठाया।


मामले पर संज्ञान लेते हुए जिला पूर्ति कार्यालय पिथौरागढ़ के पूर्ति निरीक्षक भुवन चंद्र सनवाल और आशीष गुरुरानी (अस्कोट/डीडीहाट) ने भरोसा दिलाया कि उपभोक्ताओं को अब किसी भी तरह की असुविधा नहीं होगी। अधिकारियों ने कहा –
“सोमवार को गैस की गाड़ी क्षेत्र में पहुंच जाएगी और आपूर्ति सामान्य कर दी जाएगी।”
विभाग की सक्रियता और तत्परता से उपभोक्ताओं में उम्मीद जगी है। स्थानीय लोगों ने अधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि समय पर ध्यान देकर समस्या का समाधान करने की कोशिश निश्चित ही प्रशंसनीय है।






