Spread the love

चमोली। राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी थराली, जिला-चमोली में बहुत धूमधाम से हिंदी दिवस समारोह मनाया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने हिंदी भाषा-स्वरूप, साहित्य और संस्कृति के विभिन्न पक्षों पर अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्या डॉ. प्रतिभा आर्य, विभाग प्रभारी डॉ. पुष्पा रानी और महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा ज्ञान की देवी सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। वैचारिक पक्ष के अंतर्गत बीज वक्तव्य के रूप में डॉ. पुष्पा रानी ने हिंदी : विस्तार एवं संभावनाएँ, राजनीति विज्ञान प्रभारी डॉ. ललित जोशी ने ‘हिंदी एवं विदेश नीति’, हिंदी विभाग के डॉ. सुनील कुमार ने ‘हिंदी : एक परिचय’, समाजशास्त्र विभाग के ‘मोहित उप्रेती’ ने ‘सूचना प्रौद्योगिकी एवं हिंदी’, इतिहास विभाग के अनुज कुमार ने ‘राष्ट्रवाद और हिंदी सिनेमा’, एम. ए. हिंदी के अशोक कुमार ‘मीडिया एवं हिंदी’ ममता ने ‘वैश्विक बाजार में हिंदी पुस्तक’, और बीए पंचम सेमेस्टर के छात्र बालकिशोर ने ‘हिंदी और हम’ विषय पर आलोचनात्मक रूप से अपने विचार व्यक्त किए।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत बी.ए. प्रथम सेमेस्टर की ईशा, निशा, स्वीटी, गरिमा, साक्षी, खष्टी, समीक्षा, पूजा, बी.ए. तृतीय सेमेस्टर की नंदी, पूनम, अंजली, दीक्षा, दीपा, भावना, अवंतिका, बीएससी. तृतीय सेमेस्टर की रेणुका, एम. ए. तृतीय सेमेस्टर की कविता,ने मनभावन प्रस्तुति देकर हिंदी के उत्सव को गरिमा प्रदान की, वहीं कविता पाठ के अंतर्गत समाजशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर मोहित उप्रेती, राजनीति विज्ञान विभाग के सुनील कुमार, भौतिक विज्ञान की डॉ. नीतू पाण्डे,बीएससी पंचम सेमेस्टर की तनुजा, बीए पंचम सेमेस्टर के प्रदीप कुमार, बी.ए. की छात्रा अनमोल, एम. ए. तृतीय सेमेस्टर की कु. कविता और अशोक कुमार ने अपनी कविताओं के माध्यम से भरपूर तालियाँ बटोरी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं प्रभारी प्राचार्या डॉ. प्रतिभा आर्य ने कहा कि हिंदी भाषा के विकास में देश का विकास निहित है। बहुत आवश्यक है कि शिक्षा, स्वास्थ्य, विज्ञान और तकनीकी शिक्षा अब अपनी भाषा में हो। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. खेमकरण ‘सोमन ने किया। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर राजकीय पॉलिटेक्निक कुलसारी के विभागाध्यक्ष डॉ. महेंद्र टम्टा, डॉ. निशा ढौंढियाल, डॉ. सुधा राना, रजनीश कुमार, मनोज कुमार, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी थान सिंह, नीतीश कुमार, धीरेन्द्र नेगी, डॉ. जमशेद अंसारी, रमेश चंद्र, गुड्डू , देवेश बिष्ट, दर्शन, राहुल, दीपा, हिमांशु जोशी, मोहित, दीपा रूद्रयाल, मानसी, हिमांशी, गायत्री, सोनिया, ईशा, तारा, किरण, रोशनी और प्रतीक सती आदि विद्यार्थी उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page