ट्रांजिट कैंप में भाजपा सरदार पटेल मंडल की महत्वपूर्ण बैठक


रूद्रपुर। भाजपा सरदार पटेल मंडल की बैठक ट्रांजिट कैंप में आयोजित की गई, जिसमें आगामी सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आयोजित किए जाने वाले गतिविधियों की रूपरेखा पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में महापौर विकास शर्मा उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं को जोशपूर्ण संदेश दिए और उन्हें समाज सेवा के लिए प्रेरित किया। महापौर विकास शर्मा ने कहा कि सेवा पखवाड़ा न केवल एक आयोजन है, बल्कि यह जन-कल्याण की भावना को प्रकट करने का महत्वपूर्ण माध्यम है। उन्होंने कहा,हमारे समाज के प्रत्येक वर्ग को सहयोग, सशक्तिकरण और समर्पण के भाव से जोड़ने का यह सबसे बेहतरीन अवसर है। भाजपा का यह कार्यक्रम केवल पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए नहीं, बल्कि हर नागरिक के लिए संदेश है कि हम सब मिलकर अपने शहर, समाज और प्रदेश को विकास की ऊँचाइयों पर ले जा सकते हैं।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अपने अपने क्षेत्रों में जाकर गरीबों, जरूरतमंदों, वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और अनाथों की सेवा में सक्रिय भूमिका निभाएं। साथ ही शहर की स्वच्छता, स्वास्थ्य जागरूकता, वृक्षारोपण, पानी संरक्षण जैसे कार्यक्रमों को समयबद्ध तरीके से संपन्न कराने की जिम्मेदारी ली जाए।
महापौर विकास शर्मा ने आगे कहा, इस सेवा पखवाड़े में हम अपने कर्तव्यों का निर्वाह बड़े उत्साह और ईमानदारी से करेंगे। प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने क्षेत्र का विस्तारपूर्वक अध्ययन कर, जनसुविधाओं की जानकारी जुटानी होगी और जहां आवश्यक हो, वहां हमारी पार्टी के माध्यम से सरकार से सहयोग प्राप्त कर समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करना होगा। भाजपा का मूल मंत्र ही सेवा है, जनसेवा है और जनकल्याण है।
बैठक में सेवा पखवाड़ा के कार्यान्वयन हेतु विशेष रणनीति तैयार की गई। बैठक में प्रत्येक कार्यकर्ता को विशिष्ट जिम्मेदारियां सौंपी गईं ताकि सेवा पखवाड़ा का आयोजन सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके।
बैठक में जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, जिला महामंत्री तरुण दत्ता , जिला उपाध्यक्ष श्रीमती शालनी बोरा, जिला मंत्री अक्षय अरोरा, जिला मीडिया संयोजक विजय तोमर, युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक दीप सिंह, मंडल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता, मंडल महामंत्री नीतेश गुप्ता मंडल महामंत्री शंकर विश्वास मंडल उपाध्यक्ष गोविंद शर्मा ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष भूपराम लोधी सहित पार्षद विष्णु,मुकेश पाल, राजेंद्र राठौड़, राधेश शर्मा, निमित शर्मा, एम पी मौर्य, गोविंद शर्मा, अजीत सक्सैना, आकाश रस्तोगी, गिरीश राठौर, आदेश भारद्वाज, शंकर विश्वास, तपन मंडल, श्रीमती शम्मी गुप्ता, श्रीमती कविता नेगी, श्रीमती आशा मुंजाल, राकेश लोधी, शक्ति ठाकुर सहित दर्जनों वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।








