पिथौरागढ़। ‘नन्ही कली’ को न्याय दिलाने की मांग को लेकर पिथौरागढ़ के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने एकजुट होकर जोरदार आवाज उठाई। न्याय की राह में आ रही रुकावटों से नाराज संगठनों ने नगर निगम कार्यालय में एक बड़ी बैठक की। इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि रविवार को सभी संगठन रामलीला मैदान में एकत्र होकर जुलूस की शक्ल में जिलाधिकारी कैंप कार्यालय पहुंचेंगे और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर मामले को दोबारा खोलने की मांग करेंगे।


बैठक में उपस्थित संगठनों ने साफ कहा कि यदि जल्द ही केस को फिर से नहीं खोला गया और पीड़िता व उसके परिवार को न्याय नहीं मिला, तो वे सड़कों पर उतरकर चरणबद्ध लोकतांत्रिक विरोध प्रदर्शन शुरू करेंगे। संगठनों ने चेतावनी दी कि इस स्थिति की पूरी ज़िम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।
बैठक में व्यापर संघ, पूर्व सैनिक संगठन, सीमांत युथ मोर्चा, उत्तराखंड छात्र मोर्चा, नगर युथ कमेटी, नगर निगम के पार्षद, कई गणमान्य लोग और ‘नन्ही कली’ के परिजन मौजूद रहे।
संगठनों ने एक स्वर में कहा कि “हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं और किसी भी हाल में ‘नन्ही कली’ को न्याय दिलाकर रहेंगे।”
रविवार सुबह 10:30 बजे सभी संगठन रानीखेत मैदान में एकत्र होंगे और वहां से जुलूस निकालकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचेंगे। यहां मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा।






