Spread the love

उत्तराखंड राज्य में अवैध मद्य निष्कर्षण एवं बिक्री के विरुद्ध आबकारी आयुक्त महोदया के निर्देशानुसार चलाए जा रहे जनपदीय प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 13 सितंबर को जनपद उधम सिंह नगर के रुद्रपुर क्षेत्र स्थित वार्ड नंबर 10, विवेक नगर में छापामारी कार्रवाई की गई।

संयुक्त आबकारी प्रवर्तन टीम द्वारा प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर मोनू सोनकर के विवेक नगर आवास पर विधिसम्मत तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान आवासीय परिसर से पांच पेटी देशी शराब बरामद (टेट्रा पैक) की गई, जो कि अवैध रूप से संग्रहित एवं संभावित रूप से बिक्री हेतु रखी गई थी। बरामद शराब को आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत विधिवत रूप से जप्त किया गया है।अभियुक्त पर आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत अपराध पंजीकृत किया है, जिसके संबंध में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। विभाग द्वारा अभियोजन की प्रक्रिया सुनिश्चित की जा रही है।अवैध मद्य व्यापार के विरुद्ध इसी प्रकार की सघन कार्रवाई भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगी।

You cannot copy content of this page